सारंगढ़

कनकबीरा में एन एस एस की सात दिवसीय शिविर आयोजित

 

सारंगढ़-सारंगढ़ जिला मुख्यालय से 17 किलोमीटर दूर गोमर्डा अभ्यारण क्षेत्र के ग्राम कनकबीरा में राष्ट्रीय सेवा योजना की सात दिवसीय शिवीर का आयोजन किया गया है जिसका शुभारंभ सरपंच ग्राम पंचायत कनकबीरा श्री अलेखराम बरिहा के मुख्य आतिथ्य एवं जिला संगठक लोकेश्वर पटेल, एस आर बैरागी प्राचार्य कन्या शाला सारंगढ़ प्रसन्न शर्मा प्राध्यापक उसत राम पटेल सहायक प्राध्यापक सारंगढ़ रामकुमार थुरिया के उपस्थिति में भारत माता छत्तीसगढ़ महतारी सरस्वती मां एवं स्वामी विवेकानंद जी के तैल चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया इस शिविर में संयुक्त रूप से केपी हायर सेकेंडरी स्कूल एवं महाविद्यालय बंधापाली एवं कन्या शाला सारंगढ़ के स्वयं सेवी छात्र छात्राओं की सहभागिता रहेगी जो शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार के साथ ही जन जागरूकता का संदेश देने का कार्य करेंगे इस दौरान राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवियों को प्रसन्न शर्मा, उसतराम पटेल प्राचार्य एस आर बैरागी चौहान सर जिला संगठक लोकेश्वर पटेल एवं शाला विकास समिति कनकबीरा के अध्यक्ष रामकुमार थुरिया ने उत्साहवर्धन कर सेवा योजना के मुख्य उद्देश्यों पर कार्य कर क्षेत्र में नई पहचाना स्थापित करने का आग्रह किया इस अवसर पर शिव कुमार पटेल जी , स्वर्णकार सर,के पी स्कूल के प्राचार्य संतोष पटेल जी कार्यक्रम अधिकारी महेन्द्र पटेल श्रीमती जानकी साव, श्रीमती आशा किरण तिर्की, कुमारी हेमलता चौहान जी के साथ हायर सेकेण्डरी स्कूल कनकबीरा के व्याख्याता श्यामलाल चौहान, एस भगत, बसंतकुमार सांडे , जितेंद्र सिंह प्रधान,कल्पना खालको तिलेश्वर सिदार जी के साथ राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र छात्राओं की उपस्थिति रही

 

Jay kumar sarthi

संपादक स्वराष्ट्र 24 न्यूज़
Back to top button
ब्रेकिंग
डॉ अम्बेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मौन धारण के साथ महापरिनिर्वाण दिवस मनाए सारंगढ़ विधायक पति पर षडयंत्र पूर्वक एफ आई आर सहित विभिन्न मामलों को लेकर कांग्रेस घेरेगी कलेक्ट्रेट जालसाजी व धोखाधड़ी कर शासकीय भूमि की बिक्री करने वाले नगर पंचायत अध्यक्ष की जमानत अर्जी निरस्त ग्राम गढफुलझर में माता विंध्यवासिनी मंदिर में कुंभ भराई कार्यक्रम में शामिल हुए विधायक प्रतिनिधि आवास मित्र भर्ती के लिए दस्तावेज सत्यापन सूची जारी, 11 दिसम्बर तक कर सकते है प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत संविदा पदों पर भर्ती हेतु 11 दिसम्बर तक दावा आपत्ति आमंत्रित महासमुंद जिले के अभ्यर्थियों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा 7 और 11 को रायगढ़ में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी एवं लैब टेक्निशियन का कौशल परीक्षा परिणाम जारी बिजली के खंबे में चढ़ रहे बिजली कर्मी को लगा झटका,मौके पर हुई मौत बाढ़-बचाव परिदृश्य पर संयुक्त मॉकड्रिल 6 दिसम्बर को