सरायपाली आबकारी टीम की अवैध महुआ शराब पर ताबड़तोड़ कार्रवाई

सरायपाली से अंजोर यादव की रिपोर्ट
सरायपाली जिला कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह सर एवं जिला आबकारी अधिकारी द्वारा दिए गई निर्देश के तारतम्य में प्रभारी आबकारी उप निरीक्षक वृत सरायपाली श्री मिर्ज़ा ज़फ़र बैग एवं हृदय कुमार त्रिपुडे संयुक्त टीम वृत सरायपाली वृत संकरा के दिनांक 11- 11-25 को सरायपाली के ग्राम – बैतारी में गुरुदेव ताडी के कब्जे से 06.2े00बल्ब लीटर महुआ मदिरा एवं ग्राम- रिमझि में गणेश राम चौहान के कब्जे से 07.00 बल्ब लीटर महुआ मदिरा एवं महुआ लाहन 90 किलोग्राम बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार धारा 34(1)(क)(च),34(2), आबकारी अधिनियम के तहत के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया है

दिनांक 04/11/25 को ग्राम -पालसापली थाना बलौदा में विजय खूंटे के रिहायशी मकान से 45 बल्ब लीटर हाथ भट्ठी कच्ची मदिरा एवं 300 किलोग्राम लाहन एवं एक होंडा शाइन मोटर सायकल बिना नम्बर की डिक्की से 10 बल्ब लीटर कुल मात्रा 55 बल्ब लीटर बरामद करने पर आरोपी मौके से फरार हो गया पीछा करने पर खेत के रस्ते से फरार हो गया फरार आरोपी के विरुद्ध 34(1)(क)(च),34(2), आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया
आबकारी वृत सरायपाली प्रभारी श्री मिर्ज़ा ज़फ़र बैग आबकारी उपनिरीक्षक वृत्त साकरा प्रभारी एच.के. त्रिपुड़े आबकारी एवं आबकारी आरक्षक देवेश मांझी के द्वारा की गई




