खेत में काम के दौरान बड़ा हादसा, करंट की चपेट में आने से युवक की मौत पुलिस मौके पर मौजूद, जांच जारी

सारंगढ़ से अनिल यादव की रिपोर्ट
सारंगढ़। जिले के सारंगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गाताडीह में एक दुखद हादसा हुआ है, जहां खेत में बोर के लिए ग्रिप लगाने के दौरान करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान बाबूराम सिदार के रूप में हुई है। यह हादसा खेत और बोर के मालिक भोला राम सिदार के खेत में हुआ, जब बाबूराम सिदार बोर की मोटर के लिए ग्रिप (अर्थिंग) लगा रहे थे। इसी दौरान वह अचानक बिजली के तार की चपेट में आ गए और मौके पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई।
हादसे की सूचना मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया और स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। तुरंत घटना की जानकारी सारंगढ़ पुलिस को दी गई।

घटना की सूचना मिलते ही सारंगढ़ पुलिस विभाग की टीम तत्काल ग्राम गाताडीह पहुंची। घटना के कारणों की विस्तृत जांच कर रही है कि यह हादसा किसकी लापरवाही से हुआ। पंचनामा बनाने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया जायेगा।
इस घटना से मृतक के परिवार में मातम छा गया है, वहीं गांव में भी शोक का माहौल है।




