बीएमओ डॉ. वैष्णव के जगह डॉ. सुरेश खुंटे होंगे नये बीएमओ

जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ से रिपोर्ट अनिल यादव की
सारंगढ़ डॉ पुष्पेन्द्र कुमार वैष्णव चिकित्सा अधिकारी को प्रभारी खण्ड चिकित्सा अधिकारी सामु.स्वा. केन्द्र बिलाईगढ़ के प्रभार से मुक्त करते हुए उनके स्थान पर डॉ सुरेश कुमार खुंटे, मेडिसीन विशेषज्ञ, सामु स्वा. केन्द्र सारंगढ़ को प्रभारी खण्ड चिकित्सा अधिकारी सामु. स्वा. केन्द्र बिलाईगढ़ के कार्य संपादन हेतु आदेशित किया जाता है। डॉ सुरेश खुंटे , मेडिसीन विशेषज्ञ द्वारा पदभार ग्रहण दिनांक से डॉ पुष्पेन्द्र कुमार वैष्णव, चिकित्सा अधिकारी अपने मूलपद पर कार्य संपादित करना सुनिश्चित करेंगे । यह आदि आदेश जिला कलेक्टर धर्मेश साहू के द्वारा जारी किया गया है जीत के परिपालन के लिए जिला चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया है ।प्रतिलिपि सचिव, छ.ग. शासन लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग मंत्रालय महानदी भवन, नवा रायपुर अटल नगर छ.ग. की ओर सूचनार्थ , संचालक, संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं, स्वास्थ्य भवन, सेक्टर-19 नवा रायपुर अटल नगर छ.ग. की ओर सादर सूचनार्थ। मिशन संचालक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, स्वास्थ्य भवन, सेक्टर-19 नया रायपुर अटल नगर छ.ग. की ओर सादर सूचनार्थ। मुख्य चिकित्सा एवं स्वा. अधिकारी, जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ छ.ग. की ओर आवश्यक कार्यवाही हेतु सूचनार्थ । ख.चि. अधि. सामु. स्वा. केन्द्र बिलाईगढ़ सारंगढ़ की ओर आवश्यक कार्यवाही हेतु सूचनार्थ कलेक्टर कार्यालय से भेजा गया है ।