महासमुन्द

महासमुंद में रेत के अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण पर सख्त कार्यवाही

महासमुंद, जिले में खनिज विभाग द्वारा वर्ष 2024 -25 मे कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह के निर्देशन में रेत के अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण पर कठोर कार्यवाही की गई है। इस दौरान शर्तों के उल्लंघन पर छह रेत भंडारण अनुज्ञप्तियां निरस्त कर, प्रत्येक से 50,000 रुपये की प्रतिभूति राशि सहित कुल 3 लाख रुपये राजसात किए गए।

अवैध उत्खनन के एक प्रकरण में 1,67,500 रुपये की समझौता राशि वसूली गई। वहीं, अवैध परिवहन के आठ प्रकरणों से 1,09,500 रुपये की वसूली की गई। जिले में निविदा के माध्यम से आठ रेत खदानों का आवंटन किया गया, जिनमें से सात खदानें बड़गांव 1, बड़गांव 2, बरबसपुर, लाफिनखुर्द, लामीसरार, मुडियाडीह, बल्दीडीह सक्रिय हैं। साथ ही, छह अस्थायी रेत भंडारण अनुज्ञप्तियां ग्राम बरबसपुर और बिरकोनी में संचालित हैं।

अब तक हुई कार्यवाही मेंअवैध उत्खनन के 07 प्रकरणों से 14,52,500 रुपये की वसूली।अवैध परिवहन के 166 प्रकरणों से 25,92,886 रुपये और अवैध भंडारण के 17 प्रकरणों से 11,73,250 रुपये।इस तरह कुल 52,18,636 रुपये का राजस्व की वसूली की गई है।

कलेक्टर श्री लंगेह ने निर्देश दिए हैं कि रेत के अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण में शामिल लोगों के खिलाफ प्राथमिकी (एफ.आई.आर.) दर्ज कर सख्त कार्यवाही की जाए।

Jay kumar sarthi

संपादक स्वराष्ट्र 24 न्यूज़

Related Articles

Back to top button
ब्रेकिंग
वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम के थीम पर 25 जनवरी को मनाया जाएगा राष्ट्रीय मतदाता दिवस महासमुंद के एटीएल छात्रों की राज्य स्तरीय उपलब्धि, शिक्षा सचिव ने की सराहना महासमुंद जिला पंचायत में हुआ स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर्मचारियों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण आरटीई के तहत पात्र बच्चों को प्रवेश न देने पर निजी स्कूलों की होगी मान्यता रद्द - कलेक्टर लंगेह समारोह की सभी तैयारी गरिमामय पूर्ण तरीके से करें : कलेक्टर श्री लंगेह उत्कृष्ट अधिकारी-कर्मचारियों क... बैतारी में 334 क्विंटल व सांकरा में 70 पैकेट अवैध धान जप्त सरपंच एवं पंच के लिए 8 जनवरी एवं जनपद अध्यक्ष, सदस्य और जिला पंचायत सदस्यों के लिए आरक्षण की कार्यवा... शिशुपाल पर्वत पर्यटन के नए केन्द्र के रूप में उभर रहा ट्रैकिंग के शौकीन युवाओं के बीच लोकप्रिय पर्यट... महासमुंद में रेत के अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण पर सख्त कार्यवाही आद्योगिक निरिक्षण टीम ने किया बेलसोंडा मे निरिक्षण