महासमुन्द

घासीदास लोक कला महोत्सव में जय सतनाम पंथी पार्टी ने प्रथम स्थान हासिल किया

 

महासमुंद जिले के खैरा स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में आज जिला प्रशासन एवं आदिवासी विकास विभाग के तत्वावधान में आयोजित जिला स्तरीय गुरु घासीदास लोक कला महोत्सव का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य अनुसूचित जाति वर्ग की लोक कला और संस्कृति को सहेजना और प्रोत्साहन देना है।

विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार महोत्सव के तहत पंथी नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें जिले भर के कई प्रतिभाशाली दलों ने भाग लिया। पंथी नृत्य, जो छत्तीसगढ़ के सतनाम पंथ के गुरु घासीदास जी की शिक्षाओं से प्रेरित है। प्रतिभागियों ने इस आयोजन में सांस्कृतिक वैभव का अद्भुत प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के परिणामस्वरूप जय सतनाम पंथी पार्टी, पचरी के पंथी दल ने अपनी कला के माध्यम से सबका दिल जीतते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। उनकी शानदार प्रस्तुति ने निर्णायक मंडल को प्रभावित किया और उन्हें राज्य स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने का गौरव हासिल हुआ। अब यह विजयी दल आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेगा। यह आयोजन नवागढ़, जिला बेमेतरा में 19 से 21 दिसंबर के बीच आयोजित होगा। राज्य स्तर की इस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर आने वाले दलों को क्रमशः 1 लाख रुपए, 50 हजार रुपए और 25 हजार रुपए के पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। इस कार्यक्रम में मुख्य निर्णायक के रूप में सुरेंद्र मानिकपुरी, भुवन ढीढी और पुष्कर चंद्राकर उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में विभाग के अधीक्षक निलेश खांडे, छन्नू साहू, मदन चौधरी, मोहनीश वैष्णव, मोहनीश दीवान, सतीश धृतलहरे सहित अन्य कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Jay kumar sarthi

संपादक स्वराष्ट्र 24 न्यूज़

Related Articles

Back to top button
ब्रेकिंग
सहायक शिक्षक राजेश प्रधान विरुद्ध हुए विभागीय कार्यवाही से शिकायकर्ता असंतुष्ट करेगा अपील छ.ग. गौ सेवा आयोग में बसना ब्लॉक अध्यक्ष बने नंदकिशन साव रात के अंधेरे में सेहत से खिलवाड़! जांच रिपोर्ट दबी, रसोइया सुमित्रा यादव एवं रोशनी यादव पर कार्रवाई 'पेंडिंग'! क्या DEO कार्यालय सारंग... सरिया थाना की अवैध गांजा परिवहन पर की गई बड़ी कार्यवाही...... सारंगढ़-बिलाईगढ़ में मंडलपुर बैरियर में'बीजा' कांड! वन विभाग के अधिकारी ने बेशकीमती लकड़ी बेचकर डकार... सारंगढ़-बिलाईगढ़: जिला शिक्षा अधिकारी डहरिया के पास पत्रकारों के लिए समय नहीं! शिक्षा विभाग की कार्यशै... पानी टंकी का सिर्फ कागज़ों पर निर्माण! सरपंच-सचिव ने उड़ाए 13,800रु. साल्हे पंचायत में बड़ा घोटाला रसोइया के शिकायत के बाद जांच के उपरांत आखिर कब होगा कार्यवाही? लापरवाही की खुली पोल