महासमुन्द

प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 19 दिसम्बर को

 

महासमुंद जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र महासमुन्द द्वारा शिक्षित स्थानीय बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 19 दिसम्बर को दो स्थानों पर प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि जनपद पंचायत पिथौरा में निजी क्षेत्र के नियोजक सेफ इंटेलिजन्स सेक्युरिटी द्वारा सिक्योरिटी गार्ड के 100 पद, सेक्युरिटी सुपरवाइजर के 50 पद हेतु 8वीं, 10वीं, 12वीं एवं स्नातक उत्तीर्ण आवेदकों की भर्ती वेतनमान 10000 से 12 हजार रुपए प्रतिमाह की दर पर की जाएगी। इसी तरह अटल विहार कालोनी, रोजगार कार्यालय परिसर, मचेवा महासमुंद में निजी क्षेत्र के नियोजक शान्ता टेक्नो प्राइवेट लि. रायपुर एवं बॉम्बे इन्टेलिजेंस सेक्युरिटी रायपुर द्वारा मशीन ऑपरेटर, के 10 पद, हाइड्रो ऑपरेटर के 05 पद, जूनियर इंजीनियर के 10 पद, फिटर के 05 पद, वेल्डर के 05 पद इलेक्ट्रीशियन के 03 पद इंन्ड्रिशियल मॉर्केटिग के 05, ऑफिस बॉय के 04 पद, सीएनसी कटिंग के 05 पद, वेल्डर के 05 पद, सेक्युरिटी गार्ड के 150 पद एवं सिक्योरिटी सुपरवाइजर के 10 पद के लिए 10वीं, 12वीं, आईटीआई एवं पॉलिटेक्निक डिप्लोमा उत्तीर्ण आवेदकों की भर्ती 9 से 18 हजार रुपए प्रतिमाह की दर पर की जाएगी। उन्होंने जॉब फेयर पर उपस्थित होने वाले इच्छुक एवं योग्य आवेदकों को निर्धारित तिथि एवं स्थल पर शैक्षणिक योग्यता की छायाप्रति के साथ उपस्थित होने कहा है

Jay kumar sarthi

संपादक स्वराष्ट्र 24 न्यूज़

Related Articles

Back to top button
ब्रेकिंग
सहायक शिक्षक राजेश प्रधान विरुद्ध हुए विभागीय कार्यवाही से शिकायकर्ता असंतुष्ट करेगा अपील छ.ग. गौ सेवा आयोग में बसना ब्लॉक अध्यक्ष बने नंदकिशन साव रात के अंधेरे में सेहत से खिलवाड़! जांच रिपोर्ट दबी, रसोइया सुमित्रा यादव एवं रोशनी यादव पर कार्रवाई 'पेंडिंग'! क्या DEO कार्यालय सारंग... सरिया थाना की अवैध गांजा परिवहन पर की गई बड़ी कार्यवाही...... सारंगढ़-बिलाईगढ़ में मंडलपुर बैरियर में'बीजा' कांड! वन विभाग के अधिकारी ने बेशकीमती लकड़ी बेचकर डकार... सारंगढ़-बिलाईगढ़: जिला शिक्षा अधिकारी डहरिया के पास पत्रकारों के लिए समय नहीं! शिक्षा विभाग की कार्यशै... पानी टंकी का सिर्फ कागज़ों पर निर्माण! सरपंच-सचिव ने उड़ाए 13,800रु. साल्हे पंचायत में बड़ा घोटाला रसोइया के शिकायत के बाद जांच के उपरांत आखिर कब होगा कार्यवाही? लापरवाही की खुली पोल