जिले के 5 जरूरतमंदों के लिए स्वेच्छानुदान राशि स्वीकृत
महासमुंद आदिम जाति विकास, अनुसूचित जाति विकास, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास मंत्री श्री रामविचार नेताम ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए स्वेच्छानुदान मद से जिले के 5 जरूरतमंदों के लिए राशि स्वीकृत की है। इनमें ग्राम बागबाहरा, वार्ड क्र. 04 के श्री संतोष यादव, श्री मालिकराम, श्री चन्दू यादव एवं श्री महेश यादव, तथा ग्राम बागबाहरा, वार्ड क्र. 03 के श्री राजू यादव शामिल हैं।
स्वीकृत राशि का भुगतान लाभार्थियों को आर टी जी एस के माध्यम से किया जाएगा। इसके लिए लाभार्थियों को मतदाता फोटो परिचय पत्र, बैंक पासबुक, आधार कार्ड, राशन कार्ड, स्वयं की दो पासपोर्ट साइज फोटो, यदि संस्था से संबंधित हो, तो संस्था का पंजीयन प्रमाण पत्र अपने संबंधित क्षेत्र के तहसील कार्यालय में दस्तावेज जमा करने होंगे। अधिक जानकारी के लिए संबंधित तहसील कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं