महासमुन्द

70 वर्ष एवं उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयुष्मान वय वंदना कार्ड’’ का शुभारंभ

 

महासमुंद प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश के समस्त 70 वर्ष एवं उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत स्वास्थ्य सहायता प्रदान करने के लिए ’’आयुष्मान वय वंदना कार्ड’’ का शुभारंभ किया है। इस कार्ड के माध्यम से वरिष्ठ नागरिकों को स्वास्थ्य सुरक्षा का एक नया अवसर मिलेगा, जिसके तहत उन्हें 5 लाख रुपये तक की चिकित्सा सहायता प्राप्त होगी।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पी. कुदेशिया ने बताया कि अब तक वरिष्ठ नागरिकों को उनके परिवार के राशन कार्ड के आधार पर स्वास्थ्य लाभ मिलता था, लेकिन इस नई योजना के तहत सभी 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के नागरिकों को आयुष्मान वय वंदना कार्ड जारी किया जाएगा, जिससे वे इस योजना से जुड़ी स्वास्थ्य सहायता का लाभ उठा सकेंगे। आयुष्मान वय वंदना कार्ड प्राप्त करने के लिए सभी वरिष्ठ नागरिकों का पंजीयन आवश्यक होगा। जो वरिष्ठ नागरिक पहले से आयुष्मान कार्ड से पंजीकृत हैं, उन्हें भी पुनः पंजीकरण कराना होगा। पंजीयन के लिए नागरिकों को अपना ’’आधार कार्ड’’ प्रस्तुत करना होगा, जिससे उनकी आयु का सत्यापन किया जाएगा। पंजीकरण प्रक्रिया पूरी होने पर नागरिकों को आयुष्मान वय वंदना कार्ड जारी किया जाएगा, जिससे वे पंजीकृत अस्पतालों में 5 लाख रुपये तक की स्वास्थ्य सहायता प्राप्त कर सकेंगे।

उन्होंने जिले के सभी 70 वर्ष एवं उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों से अपील की है कि वे इस योजना का लाभ उठाने के लिए अपना आधार कार्ड लेकर नजदीकी ’’लोक सेवा केन्द्र (च्वाइस सेंटर)’’, ’’सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र’’ या ’’प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र’’ में जाकर निःशुल्क पंजीकरण कराएं। योजना से संबंधित अधिक जानकारी या सहायता की आवश्यकता है, तो वे ’’टोल-फ्री नंबर 104’’ पर संपर्क कर सकते हैं

Jay kumar sarthi

संपादक स्वराष्ट्र 24 न्यूज़

Related Articles

Back to top button
ब्रेकिंग
डॉ अम्बेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मौन धारण के साथ महापरिनिर्वाण दिवस मनाए सारंगढ़ विधायक पति पर षडयंत्र पूर्वक एफ आई आर सहित विभिन्न मामलों को लेकर कांग्रेस घेरेगी कलेक्ट्रेट जालसाजी व धोखाधड़ी कर शासकीय भूमि की बिक्री करने वाले नगर पंचायत अध्यक्ष की जमानत अर्जी निरस्त ग्राम गढफुलझर में माता विंध्यवासिनी मंदिर में कुंभ भराई कार्यक्रम में शामिल हुए विधायक प्रतिनिधि आवास मित्र भर्ती के लिए दस्तावेज सत्यापन सूची जारी, 11 दिसम्बर तक कर सकते है प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत संविदा पदों पर भर्ती हेतु 11 दिसम्बर तक दावा आपत्ति आमंत्रित महासमुंद जिले के अभ्यर्थियों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा 7 और 11 को रायगढ़ में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी एवं लैब टेक्निशियन का कौशल परीक्षा परिणाम जारी बिजली के खंबे में चढ़ रहे बिजली कर्मी को लगा झटका,मौके पर हुई मौत बाढ़-बचाव परिदृश्य पर संयुक्त मॉकड्रिल 6 दिसम्बर को