सोनाखान रेंज के ग्राम कोट पहुँचा बाघ, वन विभाग सहित पुलिस प्रशासन के तमाम अधिकारी मौजूद
बलौदाबाजार-जिले में कल 25/11/24 को लवन क्षेत्र में बाघ को देखा गया था और आज 26 //11/24 को बाघ नदी पार कर के कसडोल तहसील के ग्राम कोट पहुंच गया।
बार अभ्यारण्य, बलौदाबाजार, लवन सहित सोनाखान रेंज में लगातार बाघ की मौजूदगी से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है अभी हाल ही में बाघ सिद्धखोल जलप्रपात सहित ग्राम करदा, कोरदा में देखा गया था तबसे ही क्षेत्र में बाघ की आमद होने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल व्याप्त है अल सुबह कसडोल मुख्यालय से 2 किलोमीटर दूर सोनाखान रेंज के ग्राम कोट में बाघ पहुँच गया।
जब ग्रामीणों ने बाघ को देखा तो तत्काल वन अमले को सूचित किया गया। इधर वन अमले के अनुसार तालाब के बगल घर के बाड़ी में बाघ होने की पुष्टि किया गया। जिसके बाद वन विभाग सहित पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुँचकर ग्रामीणों को घर से निकलने मना करने के अलावा रेस्क्यू करने में जुटा हुआ है। हालांकि वन अमला सुबह से मौके पर मौजूद है, और ग्रामीणों को दूर रहने की समझाइस दी जा रही है। हालांकि अभी बाघ को रेस्क्यू नही किया गया है, लेकिन मौके पर वन विभाग के डीएफओ, एसडीओ, रेंजर, तहसीलदार, पशु विभाग सहित थाना प्रभारी कसडोल मौके पर उपस्थित है।
बाघ की सूचना पर वन अमला मौके पर मौजूद है, बाघ तालाब के बगल बाड़ी में घुसा हुआ है, वन विभाग के तमाम अधिकारी मौजूद है।