बलौदा बाजार

सोनाखान रेंज के ग्राम कोट पहुँचा बाघ, वन विभाग सहित पुलिस प्रशासन के तमाम अधिकारी मौजूद

 

बलौदाबाजार-जिले में कल 25/11/24 को लवन क्षेत्र में बाघ को देखा गया था और आज 26 //11/24 को बाघ नदी पार कर के कसडोल तहसील के ग्राम कोट पहुंच गया।

बार अभ्यारण्य, बलौदाबाजार, लवन सहित सोनाखान रेंज में लगातार बाघ की मौजूदगी से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है अभी हाल ही में बाघ सिद्धखोल जलप्रपात सहित ग्राम करदा, कोरदा में देखा गया था तबसे ही क्षेत्र में बाघ की आमद होने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल व्याप्त है अल सुबह कसडोल मुख्यालय से 2 किलोमीटर दूर सोनाखान रेंज के ग्राम कोट में बाघ पहुँच गया।

जब ग्रामीणों ने बाघ को देखा तो तत्काल वन अमले को सूचित किया गया। इधर वन अमले के अनुसार तालाब के बगल घर के बाड़ी में बाघ होने की पुष्टि किया गया। जिसके बाद वन विभाग सहित पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुँचकर ग्रामीणों को घर से निकलने मना करने के अलावा रेस्क्यू करने में जुटा हुआ है। हालांकि वन अमला सुबह से मौके पर मौजूद है, और ग्रामीणों को दूर रहने की समझाइस दी जा रही है। हालांकि अभी बाघ को रेस्क्यू नही किया गया है, लेकिन मौके पर वन विभाग के डीएफओ, एसडीओ, रेंजर, तहसीलदार, पशु विभाग सहित थाना प्रभारी कसडोल मौके पर उपस्थित है।

बाघ की सूचना पर वन अमला मौके पर मौजूद है, बाघ तालाब के बगल बाड़ी में घुसा हुआ है, वन विभाग के तमाम अधिकारी मौजूद है।

 

Jay kumar sarthi

संपादक स्वराष्ट्र 24 न्यूज़
Back to top button
ब्रेकिंग
डॉ अम्बेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मौन धारण के साथ महापरिनिर्वाण दिवस मनाए सारंगढ़ विधायक पति पर षडयंत्र पूर्वक एफ आई आर सहित विभिन्न मामलों को लेकर कांग्रेस घेरेगी कलेक्ट्रेट जालसाजी व धोखाधड़ी कर शासकीय भूमि की बिक्री करने वाले नगर पंचायत अध्यक्ष की जमानत अर्जी निरस्त ग्राम गढफुलझर में माता विंध्यवासिनी मंदिर में कुंभ भराई कार्यक्रम में शामिल हुए विधायक प्रतिनिधि आवास मित्र भर्ती के लिए दस्तावेज सत्यापन सूची जारी, 11 दिसम्बर तक कर सकते है प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत संविदा पदों पर भर्ती हेतु 11 दिसम्बर तक दावा आपत्ति आमंत्रित महासमुंद जिले के अभ्यर्थियों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा 7 और 11 को रायगढ़ में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी एवं लैब टेक्निशियन का कौशल परीक्षा परिणाम जारी बिजली के खंबे में चढ़ रहे बिजली कर्मी को लगा झटका,मौके पर हुई मौत बाढ़-बचाव परिदृश्य पर संयुक्त मॉकड्रिल 6 दिसम्बर को