बलौदा बाजार

सोनाखान रेंज के ग्राम कोट पहुँचा बाघ, वन विभाग सहित पुलिस प्रशासन के तमाम अधिकारी मौजूद

 

बलौदाबाजार-जिले में कल 25/11/24 को लवन क्षेत्र में बाघ को देखा गया था और आज 26 //11/24 को बाघ नदी पार कर के कसडोल तहसील के ग्राम कोट पहुंच गया।

बार अभ्यारण्य, बलौदाबाजार, लवन सहित सोनाखान रेंज में लगातार बाघ की मौजूदगी से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है अभी हाल ही में बाघ सिद्धखोल जलप्रपात सहित ग्राम करदा, कोरदा में देखा गया था तबसे ही क्षेत्र में बाघ की आमद होने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल व्याप्त है अल सुबह कसडोल मुख्यालय से 2 किलोमीटर दूर सोनाखान रेंज के ग्राम कोट में बाघ पहुँच गया।

जब ग्रामीणों ने बाघ को देखा तो तत्काल वन अमले को सूचित किया गया। इधर वन अमले के अनुसार तालाब के बगल घर के बाड़ी में बाघ होने की पुष्टि किया गया। जिसके बाद वन विभाग सहित पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुँचकर ग्रामीणों को घर से निकलने मना करने के अलावा रेस्क्यू करने में जुटा हुआ है। हालांकि वन अमला सुबह से मौके पर मौजूद है, और ग्रामीणों को दूर रहने की समझाइस दी जा रही है। हालांकि अभी बाघ को रेस्क्यू नही किया गया है, लेकिन मौके पर वन विभाग के डीएफओ, एसडीओ, रेंजर, तहसीलदार, पशु विभाग सहित थाना प्रभारी कसडोल मौके पर उपस्थित है।

बाघ की सूचना पर वन अमला मौके पर मौजूद है, बाघ तालाब के बगल बाड़ी में घुसा हुआ है, वन विभाग के तमाम अधिकारी मौजूद है।

 

Jay kumar sarthi

संपादक स्वराष्ट्र 24 न्यूज़
Back to top button
ब्रेकिंग
ओम हॉस्पिटल की महिला स्टाफ की मिली फंदे पर लटकती लाश, आत्महत्या हैं या हत्या ? पुलिस जांच में जुटी सुशासन तिहार-2025 से जनता को समयबद्ध समाधान: कलेक्टर लंगेह का बड़ा ऐलान कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे मंगलवार को लेंगे कलेक्टर जनदर्शन पालना केन्द्र सारंगढ़ के कार्यकर्ता एवं सहायिका की सूची जारी : 5 मई तक दावा आपत्ति आमंत्रित सुशासन तिहार में आवेदिका श्रध्दा सारथी को मिली राशनकार्ड सुशासन तिहार : आवेदक इंद्रकुमार को घर जाकर दिया गया दुरुस्त रिकॉर्ड शासकीय आईटीआई भटगांव में 29 अप्रैल को होगा प्लेसमेंट कैम्प  सारंगढ़ में अब मंगलवार को होगा कलेक्टर जनदर्शन अच्छी शिक्षा देने पर 5 शासकीय शिक्षकों को मिला एफएलएन सह नवा जतन सम्मान सुशासन तिहार में मांगने वाले तरुण डनसेना को मिला किसान किताब का आवेदन