बलौदा बाजार

सोनाखान रेंज के ग्राम कोट पहुँचा बाघ, वन विभाग सहित पुलिस प्रशासन के तमाम अधिकारी मौजूद

 

बलौदाबाजार-जिले में कल 25/11/24 को लवन क्षेत्र में बाघ को देखा गया था और आज 26 //11/24 को बाघ नदी पार कर के कसडोल तहसील के ग्राम कोट पहुंच गया।

बार अभ्यारण्य, बलौदाबाजार, लवन सहित सोनाखान रेंज में लगातार बाघ की मौजूदगी से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है अभी हाल ही में बाघ सिद्धखोल जलप्रपात सहित ग्राम करदा, कोरदा में देखा गया था तबसे ही क्षेत्र में बाघ की आमद होने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल व्याप्त है अल सुबह कसडोल मुख्यालय से 2 किलोमीटर दूर सोनाखान रेंज के ग्राम कोट में बाघ पहुँच गया।

जब ग्रामीणों ने बाघ को देखा तो तत्काल वन अमले को सूचित किया गया। इधर वन अमले के अनुसार तालाब के बगल घर के बाड़ी में बाघ होने की पुष्टि किया गया। जिसके बाद वन विभाग सहित पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुँचकर ग्रामीणों को घर से निकलने मना करने के अलावा रेस्क्यू करने में जुटा हुआ है। हालांकि वन अमला सुबह से मौके पर मौजूद है, और ग्रामीणों को दूर रहने की समझाइस दी जा रही है। हालांकि अभी बाघ को रेस्क्यू नही किया गया है, लेकिन मौके पर वन विभाग के डीएफओ, एसडीओ, रेंजर, तहसीलदार, पशु विभाग सहित थाना प्रभारी कसडोल मौके पर उपस्थित है।

बाघ की सूचना पर वन अमला मौके पर मौजूद है, बाघ तालाब के बगल बाड़ी में घुसा हुआ है, वन विभाग के तमाम अधिकारी मौजूद है।

 

Jay kumar sarthi

संपादक स्वराष्ट्र 24 न्यूज़
Back to top button
ब्रेकिंग
8 गांव के 3 हजार ग्रामीणों का चक्का जाम और प्रदर्शन — भ्रष्टाचार, मौत और लगातार हादसों से उबल पड़ा ग... सरायपाली आबकारी टीम की अवैध महुआ शराब पर ताबड़तोड़ कार्रवाई खेत में काम के दौरान बड़ा हादसा, करंट की चपेट में आने से युवक की मौत पुलिस मौके पर मौजूद, जांच जारी साक्षर भारत मिशन के पूर्व BPO शिक्षक ललित कुमार साहू RTI आवेदन में की लापरवाही कारण बताओं नोटिस जारी सहायक शिक्षक राजेश प्रधान विरुद्ध हुए विभागीय कार्यवाही से शिकायकर्ता असंतुष्ट करेगा अपील छ.ग. गौ सेवा आयोग में बसना ब्लॉक अध्यक्ष बने नंदकिशन साव रात के अंधेरे में सेहत से खिलवाड़! जांच रिपोर्ट दबी, रसोइया सुमित्रा यादव एवं रोशनी यादव पर कार्रवाई 'पेंडिंग'! क्या DEO कार्यालय सारंग... सरिया थाना की अवैध गांजा परिवहन पर की गई बड़ी कार्यवाही...... सारंगढ़-बिलाईगढ़ में मंडलपुर बैरियर में'बीजा' कांड! वन विभाग के अधिकारी ने बेशकीमती लकड़ी बेचकर डकार...