पिथौरा

सुखीपाली विद्यालय में वार्षिक शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का सफल आयोजन

 

पिथौरा। समीपवर्ती ग्राम सुखीपाली के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित वार्षिक शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का शनिवार को फाइनल मुकाबले के साथ समापन हुआ। चार दिनों तक चले इस आयोजन में विद्यालय के 205 विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता में कबड्डी, खो-खो, रिले रेस, गोला फेंक, भाला फेंक, ऊंची कूद, लंबी कूद, शतरंज, रंगोली और मेहंदी प्रतियोगिताएं शामिल रहीं। इन सभी खेलों में छात्र-छात्राओं ने पूरे जोश के साथ हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

विद्यालय के प्राचार्य श्री आर.के. पुरोहित ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों के मानसिक और शारीरिक विकास के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने आयोजन की सफलता के लिए शिक्षकों और विद्यार्थियों को बधाई दी। इस आयोजन को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षकों का विशेष योगदान रहा। कमलेश कुरुवंशी, झनेश कुमार साहू, हरिश्चंद्र विशाल, अंशुमन तांडी, सजन कुमार, गोपी नाथ पटेल, हरेश पटेल, देवेंद्र कुमारी बरिहा, केवरा वर्मा और गुहाराम मिरी ने पूरे आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में अहम भूमिका निभाई।

चार दिन तक चले इस कार्यक्रम ने न केवल खेलों के प्रति विद्यार्थियों की रुचि बढ़ाई बल्कि उनके बीच प्रतिस्पर्धा और सामूहिकता की भावना को भी प्रोत्साहित किया। आयोजन के समापन पर विजेता और उपविजेता टीमों को सम्मानित किया गया, जिससे प्रतिभागियों का हौसला और बढ़ा। इस आयोजन ने ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभाओं को निखारने और उन्हें प्रोत्साहित करने का एक बेहतरीन मंच प्रदान किया।

Jay kumar sarthi

संपादक स्वराष्ट्र 24 न्यूज़

Related Articles

Back to top button
ब्रेकिंग
छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव: इस दिन से लागू हो सकती है आचार संहिता, एक साथ कराए जा सकत... पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु 31 जनवरी तक कर सकते है ऑनलाइन आवेदन निर्माण श्रमिकों के लिए पंजीयन नवीनीकरण कि अंतिम अवसर 31 दिसंबर तक पंचायत के नेतृत्व एवं प्राथमिक शिक्षा सशक्तिकरण कार्यशाला का आयोजन कलेक्टर लंगेह की मौजूदगी में आरक्षण प्रक्रिया के संबंध में दिया गया प्रशिक्षण बसना तहसील स्तर पर प्रशासनिक व्यवस्था का मुख्य स्तंभ आधुनिक जन सेवाओं और जनहित कार्यों में तत्पर खाद्य मंत्री श्री दयाल दास बघेल का महासमुंद दौरा कार्यक्रम कलेक्टर के निर्देश पर सरायपाली में अवैध धान संग्रहण पर बड़ी कार्रवाई 1035 बोरा धान जब्त ग्राम कनेकरा में मनाया गया सुशासन दिवस विधायक ने कहा वाजपेयी ने प्रधानमंत्री रहते हुए छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना सहित किए अहम कार्य