पिथौरा

अपूर्ण वन दुर्गा जलाशय के निर्माण की मांग , 283 हेक्टेयर भूमि की सिंचाई से किसानों को होगा लाभ

 

पिथौरा: विगत कई वर्षों से अधूरे पड़े वन दुर्गा जलाशय को पूर्ण कराने की मांग एक बार फिर जोर पकड़ रही है। ग्राम भतकुन्दा समेत आसपास के 10-12 गांवों के किसानों का कहना है कि यदि इस जलाशय का निर्माण कार्य पूरा कर दिया जाए तो 283 हेक्टेयर कृषि भूमि की सिंचाई संभव हो सकेगी। इससे न केवल जल स्तर में वृद्धि होगी बल्कि किसानों की आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी।

ग्रामीणों का यह भी मानना है कि ग्राम भतकुन्दा में स्थित माता वन दुर्गा मंदिर पर्यटन के लिहाज से एक पिकनिक स्थल और दर्शनीय स्थल के रूप में विकसित किया जा सकता है। इससे क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय विकास को गति मिलेगी।

ग्रामवासियों ने इस संबंध में जिला कलेक्टर महासमुन्द को ज्ञापन सौंपा है तथा विशेष कृपा कर जलाशय को पूर्ण कराने की मांग की है। इस ज्ञापन की प्रतिलिपि अनुविभागीय अधिकारी (एसडीएम) पिथौरा और जल संसाधन विभाग को भी भेजी गई है।

ग्रामीणों ने कहा कि अपूर्ण वन दुर्गा जलाशय वर्षों से उपेक्षा का शिकार है, जिसके कारण क्षेत्र के किसानों को सिंचाई में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। अब प्रशासन से उम्मीद है कि इस मांग पर शीघ्र निर्णय लिया जाएगा। इस दौरान जय प्रकाश मिरी अधिवक्ता, लखन पटेल, शाखा राम पटेल, राजकुमार पटेल, दुर्पत पटेल , डिग्री लाल भोई उपस्थित थे।

Jay kumar sarthi

संपादक स्वराष्ट्र 24 न्यूज़

Related Articles

Back to top button
ब्रेकिंग
8 गांव के 3 हजार ग्रामीणों का चक्का जाम और प्रदर्शन — भ्रष्टाचार, मौत और लगातार हादसों से उबल पड़ा ग... सरायपाली आबकारी टीम की अवैध महुआ शराब पर ताबड़तोड़ कार्रवाई खेत में काम के दौरान बड़ा हादसा, करंट की चपेट में आने से युवक की मौत पुलिस मौके पर मौजूद, जांच जारी साक्षर भारत मिशन के पूर्व BPO शिक्षक ललित कुमार साहू RTI आवेदन में की लापरवाही कारण बताओं नोटिस जारी सहायक शिक्षक राजेश प्रधान विरुद्ध हुए विभागीय कार्यवाही से शिकायकर्ता असंतुष्ट करेगा अपील छ.ग. गौ सेवा आयोग में बसना ब्लॉक अध्यक्ष बने नंदकिशन साव रात के अंधेरे में सेहत से खिलवाड़! जांच रिपोर्ट दबी, रसोइया सुमित्रा यादव एवं रोशनी यादव पर कार्रवाई 'पेंडिंग'! क्या DEO कार्यालय सारंग... सरिया थाना की अवैध गांजा परिवहन पर की गई बड़ी कार्यवाही...... सारंगढ़-बिलाईगढ़ में मंडलपुर बैरियर में'बीजा' कांड! वन विभाग के अधिकारी ने बेशकीमती लकड़ी बेचकर डकार...