पिथौरा महाविद्यालय में जनभागीदारी समिति की बैठक सम्पन्न
पिथौरा– दिनांक 02 दिसंबर 2024 को चंद्रपाल डडसेना शासकीय महाविद्यालय पिथौरा में विधायक डॉ. सम्पत अग्रवाल विधानसभा बसना की अध्यक्षता में जनभागीदारी समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक के प्रारंभ में सर्वप्रथम महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. शबनूर सिद्दीकी एवं वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. एस एस तिवारी द्वारा माननीय विधायक डॉ. सम्पत अग्रवाल का स्वागत पुष्प गुच्छ से किया गया। इसके पश्चात बैठक में प्राचार्य महोदया द्वारा स्वागत भाषण एवं महाविद्यालय का परिचय दिया गया, तत्पश्चात वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. एस एस तिवारी द्वारा मीटिंग एजेंडा एवं महत्वपूर्ण बिंदुओं को समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया।इसके पश्चात माननीय विधायक डॉ. संपत अग्रवाल द्वारा विभिन्न विषयों पर निर्देश दिए गए।
बैठक में जनभागीदारी शुल्क वृद्धि, मानदेय वृद्धि, कार्यालय सहायक ग्रेड 2 के विरुद्ध नयी भर्ती , पीजी कक्षाओं हेतु नए पद निर्माण, शौचालय, पेयजल एवं अहाता निर्माण आदि विषयों पर चर्चा करते हुए सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। अंत में प्राचार्य डॉ शबनूर सिद्दीकी द्वारा विधायक महोदय को शाल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया । एवं समिति के सभी सदस्यों को उनकी उपस्थिति एवं योगदान हेतु धन्यवाद दिया। इस दौरान समिति के सदस्य अमित अग्रवाल के द्वारा महाविद्यालय को वाटरकुलर दान किया गया। आज की बैठक में नगर पंचायत उपाध्यक्ष सुमित अग्रवाल जनभागीदारी समिति के सदस्यों में नरेश सिंघल स्वप्निल तिवारी, बजरंग अग्रवाल आशीष शर्मा,राजेश मिश्रा सुरेंद्र पांडे, अमित अग्रवाल ,क्षमा गोयल , विजय नायक .अजय डड़सेना सौरभ अग्रवाल अनूप तानडी डिगेश प्रधान, शोभाराम बरिहा, राजेश रात्रे, सतीश ध्रुव अभिषेक वैष्णव इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ. एस एस तिवारी एवं प्राचार्य डॉ. शबनूर सिद्दीकी उपस्थित थे।