महासमुन्द

विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल के नेतृत्व में ‘द साबरमती रिपोर्ट’फिल्म का निशुल्क प्रसारण, विधायक ने कहा- नई पीढ़ी को जरुर देखनी चाहिए

बसना विधानसभा के लोकप्रिय विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल के नेतृत्व में “द साबरमती रिपोर्ट” का प्रसारण 23 नवंबर दिन शनिवार को बसना नगर के सिटी सिनेमा में दोपहर 03 से 06 बजे तक निःशुल्क दिखाया गया।

इस फिल्म में 22 साल पहले गुजरात के गोधरा में हुए ट्रेन हादसे की कहानी की सच्चाई को दिखाने की कोशिश की गई है।

विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल ने ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह फिल्म इसलिए भी देखी जानी चाहिए क्योंकि अतीत का अध्ययन ही हमें वर्तमान और भविष्य के बारे में बेहतर मार्गदर्शन दे सकता है।

उन्होंने कहा कि यह फिल्म इतिहास के उस भयावह सत्य को उजागर करने का अत्यंत सराहनीय और प्रभावशाली प्रयास है जिसे निहित स्वार्थ के लिए छुपाने का प्रयास किया गया था। यह फिल्म तात्कालिक सिस्टम की उस सच्चाई को उजागर करती है, जो झूठे नरेटिव फैलाकर सत्य को दबाने का निंदित प्रयास करती थी। फिल्म दर्दनाक घटना को संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करती है।

आगे विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार ने इस फिल्म को राज्य में टैक्स फ्री किया है। मैं दर्शकों से अपील करना चाहता हूं कि पूरे परिवार के साथ फिल्म देखें। नई पीढ़ी को हमारे इतिहास की इस दुखद घटना के बारे में जानना बहुत जरूरी है।

इस दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष द्वय रमेश अग्रवाल, जितेन्द्र त्रिपाठी, विधानसभा संयोजक डॉ.एनके अग्रवाल, नगर पंचायत उपाध्यक्ष सुमित अग्रवाल, बसना मंडल मण्डल अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, महामंत्री व विधायक प्रतिनिधि अभिमन्यु जायसवाल, विधायक कार्यालय प्रभारी प्रकाश सिन्हा, मण्डल अध्यक्ष,मण्डल कार्यसमिति के सदस्य, नगर पंचायत एवं जनपद पंचायत के जनप्रतिनिधिगण, विधायक प्रतिनिधि, नवनियुक्त सोसायटी अध्यक्ष, मोर्चा अध्यक्ष, शक्ति केंद्र प्रभारी, संयोजक एवं सह संयोजक सहित भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Jay kumar sarthi

संपादक स्वराष्ट्र 24 न्यूज़

Related Articles

Back to top button
ब्रेकिंग
सुशासन तिहार-2025 से जनता को समयबद्ध समाधान: कलेक्टर लंगेह का बड़ा ऐलान कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे मंगलवार को लेंगे कलेक्टर जनदर्शन पालना केन्द्र सारंगढ़ के कार्यकर्ता एवं सहायिका की सूची जारी : 5 मई तक दावा आपत्ति आमंत्रित सुशासन तिहार में आवेदिका श्रध्दा सारथी को मिली राशनकार्ड सुशासन तिहार : आवेदक इंद्रकुमार को घर जाकर दिया गया दुरुस्त रिकॉर्ड शासकीय आईटीआई भटगांव में 29 अप्रैल को होगा प्लेसमेंट कैम्प  सारंगढ़ में अब मंगलवार को होगा कलेक्टर जनदर्शन अच्छी शिक्षा देने पर 5 शासकीय शिक्षकों को मिला एफएलएन सह नवा जतन सम्मान सुशासन तिहार में मांगने वाले तरुण डनसेना को मिला किसान किताब का आवेदन शासकीय अस्पताल सारंगढ़ में 12 अप्रैल को होगा दिव्यांग मेडिकल कैंप