महासमुन्द

आर.बी.सी. 6-4 के तहत 36 लाख रुपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत

महासमुंद कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत प्राकृतिक आपदा से मृत्यु होने पर 09 मृतकों के निकटतम वारिसानों के लिए चार-चार लाख रुपए के मान से कुल 36 लाख रुपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की है। इनमें पानी में डुबने से मृत्यु होने पर जिला मुख्यालय महासमुंद वार्ड नम्बर 7 नयापारा के मृतक श्री विमल कावले, महासमुंद विकासखंड अंतर्गत ग्राम तुमगावं के मृतक श्री दुर्गा प्रसाद सोनी, ग्राम भोरिंग के मृतक श्री गगनदीप जलक्षत्री, ग्राम तुमगांव के मृतक श्री समारू यादव, ग्राम दर्रीपाली के मृतक श्री विष्णु प्रसाद, ग्राम लभराकला की मृतिका श्रीमती देवबती ध्रुव एवं पिथौरा विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम राजासेवैयाखुर्द के मृतक श्री दीपक कुमार डड़सेना के निकटम वारिसानों के लिए आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत किए है। इसी तरह आग में जलने से मृत्यु होने पर कुम्हार पारा महासमुंद की मृतिका श्रीमती त्रिलोका प्रजापति तथा सांप के काटने से मृत्यु होने पर बागबाहरा विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम चन्दरपुर के मृतक श्री पुरूषोत्तम साहू के निकटतम वारिसानों के लिए चार-चार लाख रुपए आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।

Jay kumar sarthi

संपादक स्वराष्ट्र 24 न्यूज़

Related Articles

Back to top button
ब्रेकिंग
लापरवाही की खुली पोल  सरायपाली में मरम्मत एवं रंगाई-पुताई कार्यों में हुए भ्रष्टाचार की उच्च स्तरीय जांच में बड़ा खुलासा ह... आईटीआई कोर्स के लिए 23 जुलाई तक होगा ऑनलाइन पंजीयन ओम हॉस्पिटल की महिला स्टाफ की मिली फंदे पर लटकती लाश, आत्महत्या हैं या हत्या ? पुलिस जांच में जुटी सुशासन तिहार-2025 से जनता को समयबद्ध समाधान: कलेक्टर लंगेह का बड़ा ऐलान कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे मंगलवार को लेंगे कलेक्टर जनदर्शन पालना केन्द्र सारंगढ़ के कार्यकर्ता एवं सहायिका की सूची जारी : 5 मई तक दावा आपत्ति आमंत्रित सुशासन तिहार में आवेदिका श्रध्दा सारथी को मिली राशनकार्ड सुशासन तिहार : आवेदक इंद्रकुमार को घर जाकर दिया गया दुरुस्त रिकॉर्ड शासकीय आईटीआई भटगांव में 29 अप्रैल को होगा प्लेसमेंट कैम्प